बहराइच 13 नवम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम सुरेश वर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि बाल संरक्षण से सम्बन्धित हेल्पलाइन नम्बरों यथा 1098, 1090, 100 व 181 तथा महिलाओं किशोरियों एवं बच्चों तथा लिंग अनुपात के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। श्री वर्मा ने यह भी निर्देश दिया कि बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से पेन्टिंग, होर्डिंग्स, बैनर एवं वाल राईटिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान संचालित कर लोगों को ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड, खोया-पाया, पीईएनसीआईएल डाट जीओवी डाट इन आदि वेबसाइट की भी जानकारी प्रदान की जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो एक्ट एवं आई.सी.पी.एस. के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन करायें साथ ही बच्चों से सम्बन्धित डेटाबेस का वेबपोर्टल एवं वेबसाइट तैयार करायी जाय। किशोर न्याय बोर्ड एवं आल कल्याण समिति के समक्ष लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान यह ज्ञात होने पर कि 554 वाद लम्बित हैं, निर्देश दिया गया कि बच्चों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में तेज़ी लायी जाये। बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि बालश्रम रोकने एवं ड्रापआउट बच्चों की संख्या को कम करने के लिए विद्यालय प्रबन्धन समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभिभावक, शिक्षकों की मासिक बैठकें आयोजित करायें। अपर जिलाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों एवं स्वैच्छिक संस्थाओं से भी हर संभव अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय। श्री वर्मा ने यह भी सुझाव दिया कि समय-समय पर अभियान चलाकर बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि स्थलों पर मानव तस्करी को रोकने सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने सम्पूर्ण जनपद में बाल विवाह पर अंकुश के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर टीएन दूबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, एआरटीओ प्रशासन वीरेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/प्रधान मजिस्टेªट किशोर न्याय बोर्ड (सिविल जज सीनियर डिविजन) नवनीत कुमार भारती, सदस्य डा. राधेश्याम वर्मा व संजय अवस्थी, स्वयं सेवी संगठन एसओएस के जितेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






