शाहजहांपुर जिले के अल्लागंज थाने की पुलिस ने एक फर्जी चिकित्सक के खिलाफ एक किशोरी को उसके घर से अगवा कर अपने निजी अस्पताल में बंधक बनाकर रेप करने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा,”घटना सात नवंबर की बताई जा रही है. एक महिला ने इस बारे में उनके कार्यालय पर आकर जानकारी दी.”उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक के यहां मरीज ले जाती थी. महिला का आरोप है कि सात नवंबर को चिकित्सक उसके घर गया और 16 साल की उसकी बेटी को बहाने से अपने साथ ले गया. चिकित्सक ने अपने निजी अस्पताल में उनकी बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. दूसरे दिन उसे छोड़ कर फरार हो गया.महिला का आरोप है कि आरोपी के क्लीनिक पर मां-बेटी का आना जाना था इसलिए किशोरी उसके साथ चली गई.चिनप्पा ने कहा कि महिला की शिकायत पर चिकित्सक के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने और रेप करने के अलावा पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम फरूखाबाद रवाना हो गई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






