बहराइच 12 नवम्बर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत अर्ह लोगों का मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से 30 नवम्बर 2018 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि बढ़ा दी गयी है। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 18 नवम्बर 2018 विशेष अभियान तिथि निर्धारित की गयी है। विशेष अभियान तिथि से पूर्व 17 नवम्बर को महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष तिथि निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एके कनौजिया ने बताया कि विशेष अभियान तिथि के दौरान सभी मतदेय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में प्रारूप 6, 6क, 7, 8 व 8क सहित सभी बूथ लेवल अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्हांेने बताया कि अभियान के सम्बन्ध में जनपद, तहसील स्तर के महिला महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश के साथ-साथ एनएसएस, को-आर्डिनेटर, स्टेक होल्डर, एनसीसी, महिला विंग एवं सभी राजनीतिक दलों से सहयोग प्राप्त करने हेतु समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा जनपद के प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 50-50 पोलिंग स्टेशनों पर जहां जेण्डर रेशियो एवं ईपी रेशियो कम है तथा कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान संचालन किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्हांेने बताया कि यह भी निर्देश दिये गये है कि लाउडस्पीकर द्वारा सभी क्षेत्रों में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






