उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित इस समारोह में एमएससी की छात्रा अनुपमा यादव को कुलाध्यक्ष पदक समेत कुल तीन स्वर्ण पदक दिए गए. दीक्षांत समारोह में कुल 116 मेडल बांटे गए, जिसमें से 72 पर छात्राओं ने कब्जा किया.समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आज जिस तरह से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो रहा है, उसका पौधा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लगाया था. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके उस दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका असर भी दिखने लगा है. राज्यपाल ने कहा कि आज सभी जगह छात्राएं मेडल और डिग्री पाने में छात्रों को पीछे छोड़ रही हैं.राज्यपाल राम नाईक ने छात्र-छात्राओं को अपनी मां, मातृभाषा और मातृभूमि का सम्मान करने की सीख दी. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगों में विशेष क्षेमता, प्रतिभा और रचनात्मकता होती है. इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति आईएएस प्रवीर कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






