सैफई। पीजीआई चौकी प्रभारी ने दिखाई अपनी तेजतर्रार पहचान 14 घंटे के अंदर मेडिकल यूनिवर्सिटी से चोरी की गई ब्रेजा कार यूपी 75 एबी 3231को बरामद करके आरोपी को मय कार के गिरफ्तार करके जेल भेज दियाहै। यह गाड़ी डेंटल सर्जन की थी जिसे उनके ही पूर्व चालक ने चोरी कर लिया था और उसे बेंचने के लिये ले जा रहा था। तभी प्रभारी निरीक्षक जीवाराम यादव के दिशा निर्देशन में पीजाआई चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मय चोर के गाड़ी को बरामद करके आरोपी को धारा 379,411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार करने के उपरांत मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार डॉ जागृति कुशवाह पत्नी विशाल सिंह निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा जो कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में डेंटल विभाग में सर्जन है जो रोज की भांति चालक देवेश कुमार सविता के साथ यूनिवर्सिटी गई थी तभी चालक ने गाड़ी खड़ी कर कर चाय पीने चला गया वापस आया तो गाड़ी वहां से गायब मिली इसी बीच तत्काल उसने गाड़ी ना होने की सूचना 100 नंबर को दी और अपने मालिक डॉ जागृत कुशवाहा को दी। दिनांक 10 नवंबर को सैफई थाना में अज्ञात के खिलाफ गाड़ी चोरी की एफ आई आर दर्ज की गई तभी पीजीआई चौकी प्रभारी विपिन कुमार अपने मुखबिर की सूचना पर लगातार लगे रहे और उन्होंने 14 घंटे बाद करहल बाईपास त्रिराह हैवरा पीजी कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान गाड़ी को बरामद किया पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम भिड़रूआ थाना सैफई बताया यह चालक इस गाड़ी पर पूर्व 20 दिन पहले रह चुका था इसके चाल चलन ठीक ना होने पर डॉक्टर जागृति कुशवाहा ने इस की छुट्टी कर दी थी और इसी से खुन्नस खाकर इसने गाड़ी चोरी की चालक ने कबूला है कि यह गाड़ी बेचने के लिए ले जा रहा था। पहलीबार चौकी इंचार्ज ने तत्परता दिखाकर कार को बरामद करके दिखाया है कि अगर पुलिसचाहे तो कोई अपराधी अपराधकरने के बाद बच नहीं सकता है। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






