बहराइच आ0सं0। जिले में 12 नवंबर व 13 नवंबर को होने वाले छठ पूजा की तैयारियों में प्रशासन ने अभी तक कोई तैयारी नहीं की है जिसके कारण जिले के सरयू तटों पर भारी गंदगी दिखाई दे रही है जबकि हर रविवार जिले में एक संस्था तो सरयू बचाओ का काम करती है वह भी अभी तक कई बार सरयू सफाई अभियान लगा चुकी है फिर भी सरयू आज तक साफ नहीं हो सकी लगता है केवल फोटो खिंचा कर ही काम चला लेते हैं। जिले की नगर विधायका जो स्वयं महिला हैं उन्होंने भी बहराइच जिले की महिलाओं की आस्था पर नहीं ध्यान दिया। जिले के झिंगाघाट तटों पर हजारों की संख्या मे महिलायें सूर्य उदय होते हुए सूर्य को अघ्र्य देने सुबह 04 बजे झिंगाघाट तट मे खड़ी होकर महिलाए सूर्य भगवान की पूजन करती हैं और पुत्र प्राप्ति की कामना व सुख सौभाग्य की आंकाक्षा हेतु ये उपासना प्रति वर्ष की जाती है। हर साल हजारों श्रदालु करते हैं पूजा आस्था कैसे हो होगी पूरी 12 नवम्बर को डूबते सूर्य को अर्ग देने के बाद 13 को सुबह उगते सूरज को महिलाएं अर्ग देने के बाद व्रत तोड़ती है सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ जब कि सरजु बचाओ समिति भी है समिति और नगरपालिका मौन है छठ पूजा के लिए सुहागन महिलाएं व्रत रख कर छठ मैय्या को मानती और अपने पति पुत्र की लम्बी उम्र की कामना करती है तथा अपने परिवार की सुख शांति की कामना करती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






