यूपी के श्रावस्ती जिले में शनिवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां धान चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक मासूम को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. तालिबानी अंदाज पीट रहे मासूम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो में खास बात यह थी कि मासूम की चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे लोग भी सिर्फ तमाशा देखने वाले बने रहे और किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया.बता दें कि यह वीडियो इकौना थाना क्षेत्र के सेमरी गणेशपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में यह साफतौर पर देखने को मिल रहा है कि एक दबंग व्यक्ति मासूम को पेड़ से बांध रखा है और उसे बेरहमी से पीट रहा है. दबंग युवक बेरहमी से मासूम को पीट रहा है और मासूम उसके सामने चीखता-चिल्लाता हुआ जान बख्श देने की गुहार लगाता रहा. मासूम की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोग भी उसको पिटता देख बचाने के लिए आगे नहीं आए.हालांकि अभी इस मामले पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है और फिलहाल जांच कराकर वास्तविकता पता किये जाने की बात की जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






