ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों के लिए नई स्कीम लागू की है। इसके तहत अब मोबाइल से टिकट बना कर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को पांच प्रतिशत का बोनस दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों द्वारा सभी स्टेशनों पर शिविर लगाकर योजना के बारे में जानकारी दी जाने लगी है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों की एक टीम ट्रेनों में घूम घूमकर योजना के बारे में जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल एप की मदद से अनारक्षित टिकट लेना आसान है। इसके लिए यात्रियों को टिकट काउंटर पर नहीं जाना होगा। रेलवे द्वारा मोबाइल एप को एक नवंबर को लांच कर दिया गया है। इसके अलावा मोबाइल से टिकट लेने पर यात्रियों को पांच प्रतिशत का बोनस मिलने से टिकट दर कम हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






