गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के भोरहा में एक करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना हत्यारोपी ने स्वयं डायल 100 को दी। सूचना मिलते ही डायल 100 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हत्यारोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बहरहाल, इस हत्या के इस दुस्साहसिक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए। बताया जाता है कि हत्या से वहां के लोग काफी आक्रोशित हो गए। वे हत्यारोपी को मारने के लिए दौड़ा लिए लेकिन इसी बीच डायल 100 पीआरवी 0878 मौके पर पहुंच गई और उसे अपने साथ ले आयी। पीआरवी टीम ने हत्यारोपी को थाने पर लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






