फखरपुर। विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलोराबासू के मजरा बिजहरा में सौभाग्य योजना के अंतर्गत 43 कलेक्शन हो चुके हैं। सभी घरों में मीटर लग चुका है व सभी घरों तक एलटी की लाइनें पहुंच चुकीं है। ट्रांसफार्मर गांव के बाहर रखा हुआ है तथा वायरिंग से संबंधित सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं। करीब एक हफ्ता बीत चुका हैं लोग इंतजार कर रहे हैं कि विद्युत सप्लाई आज कल से शुरू होगी। परंतु विद्युत विभाग के जिम्मेदारों व ठेकेदार की लापरवाही के चलते जो बिजली 1 सप्ताह पूर्व जल जानी थी दीपावली के दिन भी नहीं चल पाई है। जिसका कारण है विद्युत कर्मी सप्लाई देने के लिए प्रत्येक कनेक्शन से ₹500 रूपये की मांग कर रहे हैं। रिश्वत के नाम पर ग्रामीण पैसे दे नहीं रहे हैं शायद इसीलिए गांव में अब तक सप्लाई शुरू नहीं की गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने दीपावली की शाम एक एक मोमबत्ती ले जाकर ट्रांसफार्मर के पास जलाकर रोशनी फैलाई साथ ही विरोध भी जताया। योगी सरकार जहां उज्जवला योजना के तहत हर घर तक तत्काल बिजली पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है वहीं विभाग के जिम्मेदार व ठेकेदार योगी सरकार के वायदों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






