बहराइच 06 नवम्बर। कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा के लिए सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब के निर्माण एवं संचरण पर अंकुश के लिए प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। खनिज निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए सम्बन्धित थानाध्यक्ष, लेखपाल व ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाय। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित को पत्र भिजवाये जाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बाॅट-माप अधिकारी को निर्देश दिया कि निमित अन्तराल पर जाॅच अभियान संचालित करते रहें ताकि जनपद में घटतौली की शिकायत न प्राप्त हो। कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार वसूली सुनिश्चित की जाय। मानक के अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित कराये जाने के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही में तेज़ी लाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को निर्देश दिया कि सभी विभागों से प्राप्त आर.सी. जिनमें मा. न्यायालयों की ओर से स्थगन आदेश पारित किये गये हैं, इस निर्देश के साथ वापस कर दी जायें कि सम्बन्धित विभाग प्रभावी पैरवी कर स्थगन आदेश खारिज कराने के पश्चात आर.सी. उपलब्ध करायें। राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वादों का निस्तारण मानक के अनुसार करें, सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि वादों का निस्तारण दायरा से कम नहीं होना चाहिए। उद्धरण खतौनी में अंश निर्धारण कार्य की समीक्षा में पाया गया कि तहसील कैसरगंज व महसी को छोड़कर शेष तहसीलों में अभी कार्य पूर्ण नहीं है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित तहसीलों को निर्देश दिया गया कि 15 दिसम्बर तक उद्धरण खतौनी में अंश निर्धारण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज के पंकज कुमार, मोतीपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, कर-करेत्तर विभागों से सम्बन्धित अधिकारी, तहसीलदार सहित कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






