दो युवकों ने एक आठ साल की बालिका के भाई को पान मसाला लेने दुकान पर भेज दिया और अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका सुबह से गायब थी शाम को गरियांव बाजार मे मिली। मामले में पुलिस की भूमिका गैर जिम्मेदाराना रही। घटना यूपी के जौनपुर जिले की है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले के निवासी परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी और बेटा सुबह जंघई और स्टेशन को मिलाने वाले मार्ग पर बैठे थे। इसी दौरान दो युवक आए और बेटे को दुकान पर पान मसाला लेने भेज दिया और बेटी को लेकर चले गए। वह जब लौटा तो उसकी बहन वहां पर नहीं थी। उसने इस बात की जानकारी परिजनों को दी तो वह घबरा गए। बलिका के परिजन तुरंत थाने गए और घटना की जानकारी दी। शाम को पुलिस को किसी ने सूचना दी कि गरियांव बाजार में आठ साल की मासूम लड़की बिलख रही है और कपड़ों पर खून के दाग हैं। पुलिस गरियांव बाजार से बालिका को ले आई लेकिन अस्पताल या थाने ले जाने के बजाए घर पर छोड़ दिया और हिदायत दी कि कहीं पर भी इसका इलाज करा लो। परिजन एक बालिका को एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। रात को 10 बजे परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले आए तो मासूम बेहोश हो गई। थोड़ी देर के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। बालिका की हालत देखकर डाक्टरों ने जौनपुर रेफर कर दिया है। सीओ मछली शहर अवधेश शुक्ल का कहना है मामला संज्ञान में नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






