बहराइच : जगमग दीपावली की ख़ुशियों के अवसर पर मिलावटी मिठाई लेने को मजबूर है लोग
खाद्य पदार्थ में मिलावटी खेल लोगों की सेहत के लिए बड़ा ख़तरा है यह जानते हुए भी लोग इनका शिकार हो रहे है
बेख़ौफ़ मिलावट खोरों को नही है किसी भी अधिकारी का खौफ फ़ूड विभाग की ओर से सिर्फ़ खानापूर्ति होती है परन्तु कोई ठोस कार्यवाहीनहीं की जा रही है
देखने वाली बात यह होगी की फ़ूड विभाग मिलावट खोरों को कितना काबू कर पाता है और लोगों की खुशियों में जहर घोलने वाली मिलवाटी मिठाइयों को बनाने वाले पर किस हद तक कार्यवाही करने में कारगर साबित होगा विभाग।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






