रूपईडीहा। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के निर्देश पर सोमवार की रात 10 बजे माल गोदाम पर एसआई दीनदयाल राय, रवि प्रताप सेंगर सहित कां0 रंजीत यादव, कमलेश यादव, विनय त्रिवेदी, अशोक दूबे व दीवान आरएस मिश्रा ने छापा मारा। माल गोदाम पर जुए की फड़ से 07 जुवारियों को रंगे हाथ पुलिस दल ने पकड़ा। उनके पास से 27 हजार नकद व ताश की गड्डिया भी बरामद हुई। इंसपेक्टर आलोक राव ने बताया कि थाना क्षेत्र मे जुए के विरूद्ध संघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जुए की फड़ संचालित करने वाले व खेलने वालों को बख्शा नही जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






