महिला कांग्रेस कमेटी शहर बहराइच ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को सौंपा जिसमें देश मे राष्ट्रपति शासन जाने की मांग करते हुए कहा है कि कुछ तथाकतिथ अराजक तत्वों के द्वारा देश मे धर्मवाद वजातिवाद को बढ़ावा देकर केन्द्र व प्रदेश सरकार देश मे सामाजिक अराजकता फैलाकर आगामी चुनावों में नफरत की राजनीति को बढ़ावा देकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहती है
भाजपा 4 बरसो से केन्द्र सरकार मे रहकर न तो विकास पर ध्यान दिया और नहि अपने घोषणा पत्र का ही वादा पूरा किया आज किसानों को गन्ना का भुगतान न होने से व खाद बीज के मूल्यों में वृद्धि होने से परेशानी का सामान करना पड़ रहा है आम जन मानस पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा वृद्धि से परेशान हैं और बढ़ती महंगाई का कारण बताते हुए कहा कि भाजपा राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है और जब जब चुनाव आते हैं उस समय राम मंदिर की याद आने लगती है इसीलिए देशहित मे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही है ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख मनु देवी शहर अध्यक्ष महिला खैरुल निशा अध्य्क्ष महिला(जिला)नादिरा खातून फ़ातिमा परवीन व अन्य जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






