( रिपोर्ट : डी0पी0श्रीवास्तव)
बहराइच। त्योहारों के मद्देनजर यातयात व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ समय से की जा रही प्रशाशनिक बैठकों का असली चेहरा उस समय उजागर हो ता नजर आया जब दीपावली से पूर्व धनतेरस के दिन ही पूरी व्यवस्था चरमराती हुई नज़र आई। हाल यह है कि एक तरफ जहाँ डिगिहा से लेकर छावनी चौराहे तक लोग घंटों जाम में फंसकर डीजल पेट्रोल फूंकते रहे वहीँ पैदल चल रहे लोगों को भी राहत मिलती नहीं दिखाई दी। जबकि छावनी चौराहे से लेकर पीपल तिराहे तक का हाल और भी बुरा रहा। इस भीषण समस्या को सम्हालने के लिए सब कुछ राम भरोसे ही चल रहा था। जबकि त्यौहार शुरू होने से पूर्व जहाँ यातायात व्यवस्था व त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने को लेकर जहाँ जिला प्रशाशन द्वारा बैठक दर बैठक का दौर जारी रहा वहीँ नगर की सुनी सड़कों पर पुलिस प्रशाशन द्वारा भी जमकर रुट मार्च भी करवाया जाता रहा। बावजूद त्योहारों का दौर शुरू होते ही प्रशाशनिक तैयारियों की पोल खुद बखुद खुल कर सामने आने लगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






