यूपी के जौनपुर में तालाब पर नहाने गईं चार बहनों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर नंबर एक गांव की रहने वाली पूजा (14), रेनू (9), रूमा (15), अमीषा (7) वर्ष चारों बगल के गांव स्थित मैनपुर एक तालाब में नहाने गई थी। नहाने के दौरान पैर फिसलने से एक को दूसरे के बचाने के चक्कर में चारों डूब गई। चीख-पुकार होने से ग्रामीणों ने तालाब पर पहुंचकर चारों को बाहर निकाला। इसके बाद चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। चारों बहनों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसके साथ ही गांव में भी लोग शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि डूबने वालों में तीन सगी बहनें और एक ममेरी बहन थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






