यूपी के उन्नाव जिले में रविवार को एक चिप्स कारखाने में भीषण आग लगने से सनसनी फैल गयी। कारखाने में जिस समय आग लगी वहां लगभग 400 कर्मचारी मौजूद थे। भीषण आग देख अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी मिलते ही अग्निशमन भिगाव मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के अभियान में जुट गई। यह घटना सदर कोतवाली के अकरमपुर क्षेत्र की है। यहां स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में दर्जनों गाड़ियां लगी हैं। इस आग की चपेट में माल लोड कर रहे तीन ट्रक भी आ गए हैं। उन्नाव सदर कोतवाली के अकरमपुर में चिप्स व पापड़ बनाने वाली फैक्ट्री में सुबह आग लगने से खलबली मच गई। आग को बुझाने के लिए पहले तो फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां लगाई गई। इसके बाद हसनगंज, पुरवा बागरमऊ व कानपुर से आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गईं। आग बुझाने का अभियान जारी है। अकरमपुर स्थित एग्रो टेक फैक्ट्री में चिप्स पापड़ बनाने व पैकिंग का काम होता है। टीन शेड के नीचे संचालित फैक्ट्री में पैकिंग के लिए कामर्शियल गैस सिलेंडर भारी मात्रा में अंदर रखे थे। सुबह करीब 9 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में लगी भीषण आग देख मजदूर शोर मचा कर बाहर की ओर भाग पड़े। पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर माल लोडिंग हो रहे ट्रक को चपेट में ले लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






