बहराइच 03 नवम्बर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री श्याम किशोर तिवारी का मानना है कि कायाकल्प अभियान का शिक्षा पर असर बहुत गहरा तथा महीन है। इसे सिर्फ भवन और ढांचा के माध्यम से नहीं समझ जा सकता। विद्यालयों के मरम्मत और सुंदरीकरण ने विद्यालय और सीखने के प्रति जो अभिरुचि बच्चों के अंदर विकसित कि है उसका आंकल्न कर पाना बहुत मुश्किल है। इस कायाकल्प ने विद्यालय के इर्द गिर्द स्थापित पारिस्थितकी तंत्र को मजबूत करने का काम किया है। सुंदर भवन तथा साज सज्जा के कारण बच्चे अब स्कूल आने मे आनाकानी नही कर रहे जो कि हमेशा शिकायत बनी रहती थी। हमारे विद्यालय अपनी गुणवत्ता पर तो लगातार प्रयास कर ही रहे थे लेकिन अनायास ही निजी विद्यालयों के भवन से तुलना को तूल कर दिये जाने के कारण हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता कहीं न काही छिप जा रही थी। लेकिन कायाकल्प के माध्यम से हमने कम से कम 400 विद्यालय रूपांतरित कर चुके हैं जो बच्चों और अभिभावकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं और सरकारी विद्यालय की छवि को तेजी से बदल रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






