बहराइच। बहराइच-गोंडा के मध्य 320 करोड़ की लागत से आमान परिवर्तन हुआ है। ट्रैक तैयार हैै, लेकिन अब तक ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ हैै। हालांकि अब इंतजार खत्म होने वाला है। उद्घाटन के लिए महकमे को रेल राज्यमंत्री का समय मिल गया है। आगामी नौ नवंबर को भाई दूज के दिन रेल राज्यमंत्री गोंडा से और क्षेत्रीय सांसद बहराइच से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। गोंडा और मैलानी प्रखंड पर दशक भर पूर्व मीटर गेज रेललाइन को ब्राडगेज में परिवर्तित करने की योजना बनी थी। लेकिन आमान परिवर्तन उद्घाटन के बाद भी सुस्ती छायी रही। इसका नतीजा रहा कि वर्ष 2016 में आमान परिवर्तन को हरी झंडी मिल सकी। 15 सितंबर 2016 को गोंडा से बहराइच के मध्य 60 किलोमीटर रेल ट्रैक के आमान परिवर्तन का कार्य शुरू हुआ।
जिसके चलते गोंडा से बहराइच के मध्य ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। रेल लाइन को परिवर्तित करने में दो साल बीत गए। अब 60 किलोमीटर का रेल ट्रैक ट्रेनों के फर्राटा भरने के लिए बीते पांच माह से तैयार है। लेकिन उद्घाटन का समय जनप्रतिनिधियों को नहीं मिल पा रहा था।
जबकि रेल महकमा बार-बार जनप्रतिनिधियों से समय लेने की कोशिश में जुटा था। अब रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का कार्यक्रम मिला है। अमर उजाला से स्टेशन अधीक्षक मदन मोहन ने बताया कि बीते नौ नवंबर को रेल राज्यमंत्री गोंडा में आमान परिवर्तन कार्य का उद्घाटन कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं बहराइच में आने वाली ट्रेन का स्वागत और उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद द्वारा किया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक मदनमोहन ने बताया कि नौ नवंबर को आमान परिवर्तन के उद्घाटन और ट्रेनों के संचालन की सूचना मुख्यालय से दी गई है। इसके लिए समुचित तैयारियों के भी निर्देश हैं। लेकिन अभी कितनी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, उनका टाइम टेबल क्या होगा। इसकी सूचना नहीं भेजी गई है। उद्घाटन के बाद ट्रेनों के संचालन के लिए गोरखपुर से टाइमटेबल जारी होगा। उसी के अनुसार बड़ी लाइन की ट्रेनें चलाई जाएंगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






