इटावा के चौबिया थाना इलाके में एक 25 वर्षीय विवाहिता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी नाक से खून निकल रहा था और शरीर में इंजेक्शन के निशान थे। अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। चौबिया थानाक्षेत्र के हिदपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह चौपला बंबा मैं सैयद बाबा की मजार के पास चादर व कंबल से लिपटी अर्धनग्न महिला की लाश ग्रामीणों ने देखी। आसपास गांव के लोग भी बंबा की तरफ दौड़े और महिला के शव की पहचान कराने की कोशिश की गई। ग्रामीण सुबह-सुबह अपने खेतों में काम करने के लिए घर से निकले तो उनकी नजर बंबा के एक किनारे पर पड़ी चादर बा कंबल से लिपटी महिला के ऊपर गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चौबिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष चौबिया सतीश यादव मौके पर पहुंचे। महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। महिला साड़ी नहीं पहने हुए थी महिला के पेशाब के रास्ते नली पड़ी हुई थी। महिला की उम्र करीब 25 वर्ष की है। गर्दन के रास्ते ऑक्सीजन की नली लगी हुई थी महिला का कहीं हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जिससे उसके हाथ में वीगो लगा हुआ था। शव के पास एक ग्लूकोस की बोतल भी पाई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। शिनाख्त नहीं होने पर चौबिया एसओ सतीश यादव का कहना है कि गांव के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






