धनतेरस व दिवाली पर प्रदेश में कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी। दिवाली पर आपूर्ति दुरुस्त रखने के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली का भी इंतजाम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पावर कॉर्पोरेशन ने धनतेरस व दिवाली पर सभी जिलों में कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति का फैसला किया है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अधिकारियों के अनुसार दिवाली पर प्रदेश में बिजली की मांग करीब 16,500 मेगावाट रहने का अनुमान है। सभी स्रोतों से 15000-16000 मेगावाट की उपलब्धता संभावित है। किसी तरह की समस्या न हो, इसके मद्देनजर दोनों दिन पीक आवर्स में लगभग 1000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली केंद्र के दीप बिडिंग पोर्टल के जरिए खरीदने का फैसला किया गया है। प्रमुख सचिव ऊर्जा व पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सरकारी व गैरसरकारी बिजली उत्पादन इकाइयों से भी अधिक बिजली लेने की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने एनर्जी एक्सचेंज से भी बिजली खरीदने का विकल्प खुला रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि दिवाली पर पर्याप्त बिजली की उपलब्धता रहेगी। अफसरों के साथ बैठक में सभी जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश
प्रमुख सचिव ने बृहस्पतिवार को पावर कॉर्पोरेशन, उत्पादन निगम, ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन, एसएलडीसी, पावर मैनेजमेंट सेल और पावर परचेज से जुड़े अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय करके मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। देर रात तक उपकेंद्र पर रहेंगे अभियंता व कर्मचारी
प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से कहा कि कहीं भी स्थानीय गड़बड़ियों के कारण बहुत देर तक आपूर्ति बाधित नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए सभी उपकेंद्रों पर अधिकारियों व तकनीकी कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर, गैंग व जरूरी उपकरणों के साथ देर रात तक रहने के निर्देश दिए गए हैं। कहीं भी लोकल फॉल्ट की सूचना मिलने पर तत्काल दुरुस्त कराने को कहा गया है। प्रदेश स्तर पर बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी पावर कॉर्पोरेशन मुख्यालय के अधिकारियों को सौंपी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






