बहराइच 01 नवम्बर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राम दरश वर्मा ने बताया कि कक्षा 10 उत्तीर्ण कीटनाशी अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र धारकों को सरकार की ओर से 48 सप्ताह का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि कीटनाशी अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित योग्यता बी.एस.सी.(ए.जी.)/बी.एस.सी./कृृषि डिप्लोमा धारण न करने वाले ऐसे कीटनाशी अनुज्ञप्तिधारी जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं, को कृृषि डिप्लोमा की निर्धारित योग्यता प्राप्त कराने के लिए (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इक्सटेशन सर्विसेज फार इन्पुट डीलर्स) देसी प्रोग्राम के तहत 48 सप्ताह का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अनुज्ञप्तिधारियो को अपने कीटनाशी लाइसेंस की छायाप्रति तथा हाईस्कूल उत्तीर्ण होने की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रति एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करनी होगी। सभी इच्छुक अनुज्ञप्तिधारी उनके मोबाइल नम्बर 8429031663 पर सम्पर्क कर इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






