बहराइच 01 नवम्बर। जनपद में दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव द्वारा जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र के लिए 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी सम्पूर्ण थानाक्षेत्र अन्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। त्यौहारों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के लिए जनपद को 02 ज़ोन में बाॅट कर ज़ोन 01 बहराइच नगर के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट राम सुरेश वर्मा मो.नं. 9454417606 व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जय प्रताप मो.नं. 9454401031 तथा ज़ोन 02 बहराइच ग्रामीण के लिए मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय मो.नं. 9454416053 व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह मो.नं. 9454402192 को क्रमशः ज़ोनल मजिस्ट्रेट व ज़ोनल पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। दीपावली पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के निमित्त किसी प्रकार की सूचना प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के ई-गवर्नेन्स सेल में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार ज़ोन 01 बहराइच नगर अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर मो.न. 9454416038 व प्रभारी निरीक्षक को.नगर मो.नं. 9454402976, थाना कोतवाली देहात के लिए नायब तहसीलदार सदर मो.न. 9839657332 व प्रभारी निरीक्षक को. देहात मो.नं. 9454402977, थाना क्षेत्र दरगाह शरीफ के लिए सहायक अभि. निर्माण खण्ड1 मो.न. 9415142556 व थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ मो.नं. 9454402969, थाना क्षेत्र पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर मो.न. 9454464818 व थानाध्यक्ष पयागपुर मो.न. 94544029882, थाना क्षेत्र रानीपुर के लिए बीडीओ चित्तौरा मो.न. 9454464810 व थानाध्यक्ष रानीपुर मो.न. 9454402984, थानाक्षेत्र विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज मो.न. 9454464817 व थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज मो.न. 9454402988 को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया मो.न. 9454464809 व थानाध्यक्ष रिसिया मो.न. 9454402985, थाना क्षेत्र कैसरगंज के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज मो.न. 7505932205 व थानाध्यक्ष कैसरगंज मो.न. 9454402974, थाना क्षेत्र जरवल रोड के लिए बीडीओ जरवल मो.न. 9454464816 व थानाध्यक्ष जरवल रोड मो.न. 9454402973, थाना क्षेत्र फखरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर मो.न. 9454464813 व थानाध्यक्ष फखरपुर मो.न. 9454402970 तथा थाना क्षेत्र हुजूरपुर के लिए सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम मो.न. 9473942016 व थानाध्यक्ष हुजूरपुर मो.न. 9454402972 को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ज़ोन 02 बहराइच ग्रामीण अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा मो.न. 9454464807 व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा मो.न. 9454402980, मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा मो.न. 9454416045 व थानाध्यक्ष मोतीपुर मो.न. 9454402978, थाना क्षेत्र रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा मो.न. 9454416049 व थानाध्यक्ष रूपईडीहा मो.न. 9454402986, थाना क्षेत्र कोतवाली मूर्तिहा के लिए बीडीओ मिहींपुरवा मो.न. 9454464805 व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुर्तिहा मो.न. 9454402979, सुजौली के लिए सहायक चकबन्दी अधिकारी नानपारा मो.न. 9450426894 व थानाध्यक्ष सुजौली मो.न. 9454402987, नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज मो.न. 9454464806 व थानाध्यक्ष नवाबगंज मो.न. 9454402981, बौण्डी के लिए बीडीओ तजवापुर मो.न. 9454464812 व थानाध्यक्ष बौण्डी मो.न. 9454402968, खैरीघाट के लिए बीडीओ महसी मो.न. 9454464811 व थानाध्यक्ष खैरीघाट मो.न. 9454402975, हरदी के लिए तहसीलदार महसी मो.न. 9454416041 व थानाध्यक्ष हरदी मो.न. 9454402971 तथा थाना क्षेत्र रामगाॅव के लिए अधि.अभि. निर्माण खण्ड उ.प्र. जल निगम मो.न.8840079839 व थानाध्यक्ष रामगांव मो.न. 9454402983 को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि शहरी क्षेत्र के लिए नगर मजिस्टेªट सह जोनल मजिस्टेªट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिला मजिस्टेªट सह जोनल मजिस्टेªट रहेंगे जो त्यौहार के निमित्त प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी व जोनल मजिस्टेªट से बराबर समन्वय बनाये रखेंगे। साथ ही सभी उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से बराबर सम्पर्क बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के निमित्त कड़ी निगरानी रखेंगे तथा तहसील परिक्षेत्र में आवश्यकतानुरूप कानून एवं शान्ति व्यवस्था को नियन्त्रित करने के उद्देश्य से अपने स्तर से भी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करेगें। सभी सेक्टर आफिसर्स को निर्देश दिया गया है कि 09 नवम्बर 2018 तक अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर दीपावली पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






