बहराइच 01 नवम्बर। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि रबी मौसम में उत्पादित की जाने वाली फसलों का कृषि में बहुत महत्व है। शाकभाजी की दृष्टिकोण से रबी मौसम बहुत ही अनुकूल होता है। सब्जियों में आलू का बड़ा महत्व है। उन्हांेने जनपद में शाकभाजी एवं आलू की अच्छी उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए बताया कि निदेशालय से आवंटित लक्ष्य के अनुसार जनपद में आलू बीज एवं शाकभाजी बीज आ गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दिये जाने वाले बीज शोधित एवं उच्च गुणवत्तायुक्त हैं। शाकभाजी बीजों में मटर (अर्किल आ.प्र., आजाद पी.-3, काशी उदय) मेथी (आजाद प्रथम, पीईबी एफ-2, पीईबी टीएल) मूली (काशीहंस एफ-2, काशीहंस श्वेता), पालक (आलग्रीन आ.प्र. व आलग्रीन-टीएल), आलू (कु.बहार, कु.सिन्दूरी-आधारीय प्रथम एवं द्वितीय) आदि बीज विभाग में उलब्ध हैं। उन्होंने इच्छुक किसानों से अपील की कि अपने प्रक्षेत्र पर बुवाई हेतु किसी भी कार्य दिवस में नगद मूल्य पर बीज प्राप्त कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






