बहराइच 31 अक्टूबर। अगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने एवं त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने त्यौहारों पर समुचित साफ-सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु अधि. अभि. विद्युत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्हांेने यह भी निर्देश दिया कि त्यौहार के अवसर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कन्ट्रोल रूम के नम्बर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ नगर मजिस्टेªट, उप जिला मजिस्टेªटों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त थाना प्रभारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पटाखों के निर्माण, भण्डारण, बिक्री स्थलों का चिन्हांकन कर स्थलीय निरीक्षण व चेंकिंग अवश्यक कर लिया जाय। इसके अलावा समस्त स्थायी एवं अस्थायी दुकानों का औचक चेकिंग करते हुए उस पर सतर्क दृष्टि बनायी रखी जाय। उन्होंने कहा कि पटाखों की दुकानों पर अग्निशमन यंत्र तथा आवश्यक अग्निशमन सामग्री की व्यस्था सुनिश्चित करायी जाय। त्यौहारों के दौरान आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय के लिए अस्थायी दुकानों के लिए अनुज्ञाप्तियों में निहित शर्तों एवं मानकों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन वाहन निर्धारित प्वाइंट पर व्यस्थित रखा जाय। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की सूची तैयार करके उन पर विशेष सतर्कता बरती जाय। साथ ही ध्वनि नियंत्रण हेतु मा. उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि फायर क्रेकर के दुकानों के गाइडलाइन का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिठाई आदि की दुकानें सड़कों पर न लगने दी जाय। उन्हांेने खाद्य सुरक्षा औषधिय प्रशासन को निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण पर प्रभावी कार्यवाही की जाय। अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण एवं बिक्री पर भी प्रभावी कार्यवाही की जाय। उन्हांेने कहा कि हर्ष फायरिंग न होने दी जाय। साथ ही ज्वैलरी शाप, बैंक आदि स्थानों पर प्रभावी गस्त की कार्यवाही की जाय। उन्हांेने निर्देश दिया कि जुआ खेलने पर भी अंकुश लगाया जाय। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि त्यौहारों के अवसर पर नियमित भ्रमणशील रहकर पटाखों आदि के लिए निर्धारित गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ लोगों को निर्धारित गाईड लाइन की जानकारी दी जाय। इसके अलावा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत लोगों से समन्वय स्थापित किया जाय। बैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






