सुबह से शाम तक दलालों का रहता है बोलबाला नहीं है कोई रोकने वाला
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अभी हाल ही में एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो या जिला अस्पताल मरीजों को जिला अस्पताल या प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवाएं दी जाएंगे और मरीजों की होने वाली जांच जिला अस्पताल में ही की जाएगी उनका यह बड़ा बयान भले ही अन्य जनपदों में लागू हो रहा हो किंतु फतेहपुर जनपद के जिला अस्पताल में कमरा नंबर 8 के डॉक्टर देवनारायण यादव के कमरे में सुबह से ही प्राइवेट पैथोलॉजी के दलाल बैठे हुए नजर आते हैं डॉक्टर के बगल में कुर्सी डालकर दलाल सुबह से शाम तक बैठे रहते हैं और मरीजों की बाहर की जांच है डॉक्टर साहब लिखते हैं बाहर की जांच व दवाओं की तो छोड़िए जो दलाल डॉक्टर के कमरे में बैठे रहते हैं वह मरीजों का परचा स्वयं रजिस्टर पर चढ़ाते हैं और बाहर की दवाई लिखते हैं जहां तक मरीजों को यह तक सुविधा दी जाती है कि एक दलाल बाहर की दवा लिखता है और दूसरा दलाल मरीज के साथ जाकर बाहर की दवा दिला कर लाता है अभी हाल ही में जनपद के ईमानदार जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए कहा था कि मरीजों को सारी सुविधाएं जिला अस्पताल के अंदर ही मुहैया कराई जाएंगी चाहे वह जांच हो या दवा जिला अस्पताल की ही दी जाएगी यदि वह दवा जिला अस्पताल पर नहीं है तो प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर वह दवा उपलब्ध है वहां की लिखी जाएगी और मरीज वही से दवा लेगा कम पैसों में मरीज को अच्छी दवा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिलेगी पर यहां तो कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है जब इस बारे में डॉक्टर साहब से बात की गई तो वह साफ तौर पर मुकर गए कि मैं इस व्यक्ति को जानता ही नहीं यह अपने मरीज को दिखाने आया था अब सोचने वाली बात यह है कि जब मरीज को दिखाने आया था तो क्या हर मरीज को दिखाने आने वाला इंसान अपना परिचय स्वयं रजिस्टर पर चढ़ आता है और स्वयं ही दवा लिखता है वहीं प्राइवेट पैथोलॉजी से अच्छी खासी मोटी रकम कमीशन के तौर पर डॉक्टर साहब को दी जाती है और डॉक्टर साहब बेखौफ होकर बाहर की दवाएं व जांच लिखते हैं अब देखना यह है कि क्या जनपद के ईमानदार जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की नजर डॉक्टर साहब के ऊपर पाती है या नहीं या फिर मुख्यमंत्री के सपनों को चकनाचूर करने में इसी प्रकार या डॉक्टर अपनी सहभागिता देते रहेंगे क्या इसी तरह पूरा होगा मुख्यमंत्री का सपना जिला अस्पताल में कमरा नंबर 8 में दलालों का रहता है बोलबाला नहीं है कोई रोकने वाला
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






