सांसद सोनिया गांधी की अध्यक्षता में दो नवंबर को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की होने वाली बैठक टल गई है। सोनिया गांधी अब एक और दो नवंबर को यहां नहीं आएंगी। सांसद का दौरा स्थगित होने का पत्र आने के बाद दिशा की बैठक की तैयारियां रुक गई हैं। सांसद सोनिया की अध्यक्षता में बीती 18 अप्रैल को दिशा की बैठक हुई थी, जिसमें कई गंभीर मामलों को उठाया गया था। करीब छह महीने बाद दिशा की बैठक दो नवंबर को तय हुई थी। सांसद सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने का सांसद का पत्र भी आ गया था। अचानक सांसद सोनिया गांधी का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। हालांकि पत्र में कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। कार्यक्रम स्थगित होने के साथ ही दिशा की बैठक की तैयारियां भी रुक गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट जयचंद पांडेय ने बताया कि सांसद सोनिया गांधी का दौरा टल गया है। इस संबंध में पत्र भी आ चुका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






