गोण्डा। परसपुर थाना परिसर में रविवार को आगामी चेहल्लुम एवं दीपावली त्योहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज जटा शंकर राव की अध्यक्षता में एक शांति कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आमजनमानस से खुशियों का त्यौहार दीप पर्व एवं चेहल्लुम त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण, भाईचारे से मनाए जाने की अपील किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए करनैलगंज सीओ जटा शंकर राव ने कहा कि हमें त्योहारों में एकता एवं अखण्डता की मिशाल पेश करनी चाहिये। त्यौहार सभी धर्मों के लिये होता है। तथा पर्व व त्यौहार लोगों के लिये खुशियाँ एव भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहार में कोई नई परम्परा कायम न करें। दीपावली का त्यौहार आपसी भाईचारा, प्रेम व्यवहार व एकता का प्रतीक है। इसलिये त्यौहारों को भेदभाव भुलाकर, मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ परंपरागत रूप से मनाना चाहिये। इसके या कमेटी के अगुवा को चाहिए कि वह आवाम को त्योहारों के बारे में बेहतर सुझाव देकर कौमी एकता बनाये रखें। श्री राव ने कहा कि त्योहारों के जुलूस के दौरान अराजकता फैलाने का प्रयास करने या खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। परसपुर थानाध्यक्ष बीएन सिंह ने आये हुए क्षेत्रीय नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की आशंका हो तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। जिससे समय रहते मामले समाधान किया जा सके। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज जटा शंकर राव, थानाध्यक्ष बीएन सिंह तथा वासुदेव सिंह, विपिन सिंह पिंकू, अरुण सिंह पप्पू सिंह एडवोकेट, सीपी सिंह, अमित गुप्ता, श्रीराम सैनी, आदर्श शुक्ला, राजकुमार सोनी, कमल किशोर सिंह, सुरेश गुप्ता, विकास सोनी, अंशू सोनी, शेरू रायनी समेत पुलिसकर्मी, ग्रामप्रधान व सम्भ्राँतजन उपस्थित रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






