उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पीएसी के एक जवान ने वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा सुनाई है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीएसी के एक जवान ने अपने आलाधिकारियों पर उत्पीड़न करने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. वीडियों में जवान बता रहा है कि देखिए कैसे 10वीं वाहिनी बटालियन पीएसी के कर्मचारी और सिपाहियों से धान कटवाया जा रहा है.पीएसी जवान ने आईपीएस अधिकारी राजेश कृष्ण पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह यहां के सिपाहियों से धान कटवा रहे हैं. इसके साथ ही इस वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि यह पूरा काम सीओ की देखरेख में हो रहा है. वीडियों में जवान गुहार लगा रहा है कि इस वीडियों को ज्यादा से ज्यादा शोयर करिये, ताकि यहां की हकीकत सभी को पता चल सके.जवान आईपीएस अफसर पर आरोप लगा रहा है कि वह हम सबकी ड्यूटी खेतों में लगाकर उनका शोषण कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ यह लिखकर शेयर किया जा रहा है कि 10वीं बटालियन पीएसी बारांबकी में आज भी 1861 के पुलिस एक्ट के तहत जवानों का शोषण किया जा रहा है और आला अधिकारी सिपाहियों से खेतों में खड़ा धान कटवा रहे हैं.शोषण के आरोपों पर आईपीएस अधिकारी राजेश कृष्ण ने कहा कि यहां कोई धान की फसल नहीं कटवाई जा रही. बल्कि हर रविवार को हम सभी लोग पूरे पीएसी कैंपस में श्रमदान करते हैं, ताकि साफ-सफाई बनी रहे. पूरे पीएसी कैंपस में बड़ी-बड़ी घास निकल आती है. उसको साफ करने के लिए मैं खुद काम करता हूं. सभी जवान अपनी इच्छा से काम करते हैं, किसी के ऊपर कोई दबाव नहीं डाला जाता. यह वीडियो किसने और किस नियत से सोशल मीडिया पर वायरल किया है, इसके बारे में पता करेंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






