मथुरा-सुरीर थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 85 के पास दो गैस टैंकर के आपस में टकराने जाने से भीषण हादसा है गया. इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. वहीं 2 कार और एक ट्रक भी आग की चपेट मे आ गये ओर जलकर खाक हो गए. इस हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर आवागमन रुक गया और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.ये हादसा उस वक्त हुआ जब जब टैंकर नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा था. आपको बता दें थाना सुरीर इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 85 के पास आग लगने की ये घटना हुई. आग से 2 कार 1 ट्रक और एक अन्य गैस का टैंकर भी उसकी चपेट में आ गया. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना पर यमुना एक्सप्रेसवे के कर्मचारी और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.बताया जा रहा है कि एक कार में सवार तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरी स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. स्थिति को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने और यमुना एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी.गनीमत यह रही कि कोई भी हादसे में अभी तक जनहानि नहीं हुई. बता दें कि हादसा बहुत ही भीषण था. आग की लपटें दूर-दूर तक जा रही थी. समय से यमुना एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ अगर ट्रैफिक रोका नहीं गया होता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं जिस एलपीजी के कैप्सूल से कार का टकराव हुआ था उसका चालक भी गाड़ी को छोड़कर भाग गया. बताया यही जा रहा है कि एलपीजी गैस का कैप्सूल पीछे से कार से टकराया था.उसी के चलते आग लगी. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






