बहराइच 26 अक्टूबर। खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद में 01 नवम्बर 2018 से कृषकों से सीधे धान खरीद प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि घोषित धान क्रय नीति में दी गयी व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त व लघु कृषकों को धान विक्रय हेतु आरक्षित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लघु व सीमान्त कृषकों को धान विक्रय हेतु आरक्षित दिवस मंगलवार व शुक्रवार सम्बन्धी आदेश का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






