बहराइच 26 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 28 अक्टूबर 2018 को विशेष अभियान तिथि निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि समस्त बूथ लेवल आफीसर को निर्देशित किया गया है कि आवंटित बूथ पर मतदाता सूची व फार्म-6, 7, 8 एवं 8ए लेकर अभियान तिथि को उपस्थित रहकर नागरिकों से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे तथा अर्ह दिव्यांगजनों, महिलाओं सहित अन्य लोगांे को मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने की कार्यवाही करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






