28 नवम्बर व 21 दिसम्बर को भी आयोजित किया जायेगा विशेष लोक अदालत
बहराइच 25 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश मो0 असलम के कुशाल नेतृत्व एवं मार्ग निर्देशन में 30 अक्टूबर, 28 नवम्बर व 21 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के तत्वधान मंे एडीआर भवन, बहराइच निकट तारा गल्र्स इण्टर कालेज मे विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसन्त कुमार जाटव ने बताया कि विशेष लोक अदालत के माध्यम से इलाहाबाद बैंक के वसूली से सम्बन्धित मामलांे का निस्तारण प्री-लिटिगेशन स्तर पर आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा। श्री जाटव ने जनमानस से अपील की कि जिन लोगों के भी इलाहाबाद बैंक मंे बैंक वसूली सम्बन्धित वाद प्री-लिटिगेशन स्तर पर है वह 30 अक्टूबर, 28 नवम्बर व 21 दिसम्बर 2018 को एडीआर भवन, बहराइच निकट तारा गल्र्स इण्टर कालेज मे विशेष लोक अदालत में उपस्थित होकर आयोजन का अधिकाधिक लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






