योगी सरकार के महिला सुरक्षा के सारे इंतजाम नाकाफी साबित ह रहे हैं. ताजा मामला पीलीभीत का है जहां एक हाई स्कूल की छात्रा ने शोहदे की छेड़छाड़ से तंग आकर अपनी जान दे दी. शोहदा आए दिन स्कूल आते-जाते समय छात्रा को परेशान करता था और शादी करने का दबाव बना रहा था. छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस आरोपी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कर रही है.बता दें कि एक दिन पहले ही शहर में प्रेमी युगल के शव मिले थे और दूसरे दिन छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने मौत को गले लगा लिया. छात्रा ने शोहदे की छेड़छाड़ और शादी करने के दबाब से परेशान होकर आत्महत्या की है. दरअसल छात्रा जब स्कूल जाती थी तो पड़ोस में रहने वाला शोहदा अपने दोस्तों के साथ मिलकर छेड़ता था. मृतका छात्रा के परिजनों की मानें तो छात्रा के स्कूल आते जाते वक्त एक शोहदा आए दिन उसे परेशान करता था कभी रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता तो कभी शादी करने का दबाव बनाता. शोहदे की हरकतों की शिकायत उसके परिजनों से भी की गयी पर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.शोहदे की हरकत से परेशान होकर छात्रा के घर वालों ने स्कूल से नाम कटवा कर दूसरे स्कूल में नाम लिखवाया ताकि मनचला उसे परेशान ना करे. पर इन सब के बावजूद भी छेड़छाड़ का सिलसिला जारी रहा. मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है की पुलिस से मामले की शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. बताया जा रहा है कल जब छात्रा स्कूल से लौट के घर आ रही थी तभी रास्ते में मनचले ने छात्रा को रोककर छेड़छाड़ की और शादी करने का दबाब बनाया. इसी छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत के बाद घर मे मातम छाया हुआ है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रा के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दी दिया है. एसपी बालेन्दू भूषण सिंह के आदेश पर आरोपी, उसकी मां और बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






