बहराइच 24 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बहराइच द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय आरएफ (परिक्रामी निधि), सीआईएफ (सामुदायिक निवेश निधि), बीआरएफ (जोखिम निवारण निधि) एवं जीविकोपार्जन निधि के वितरण हेतु मेगा कैम्प आयोजित किया गया। मेगा कैम्प में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के 121 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, 129 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि तथा 15 ग्राम संगठनों को जोखिम निवारण निधि, 26 ग्राम संगठनों को आजीविका निधि तथा 10 ग्राम संगठनों को कार्यालय स्थापना हेतु स्टार्टअप कास्ट के रूप में स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा धनराशि 02 करोड़ 31 लाख रूपये अवमुक्त करते हुए स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्रामों में गरीब परिवारों के महिलाओं को जोड़कर स्वयं सहायता समूहों का गठन व समूहों को जोड़कर ग्राम संगठन का गठन कर महिलाओं में सशक्तीकरण एवं आत्मविश्वास की ओर मजबूत करने हेतु उनके आजीविका संवर्धन के प्रयासों में राज्य सरकार की उत्कृष्ठ भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों द्वारा ग्रामीण लोगों के गरीब परिवार अपने आजीविका संवर्धन के प्रयासों से आगे बड़ते हुए इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम मंे मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जीन सहायता समूहों द्वारा सामूदायिक निवेश निधि व आजीविका निधि प्राप्त किया गया है उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे है जिससे उनकी आय में बढोत्तरी हो रही है। इससे महिलाओं की सामाजिक भागिदारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, सामाजिक विकास आजीविका का संवर्धन एवं कौशल विकास इत्यादि पर जागरूकता बढ़ रही है। यह योजना महिला सशक्तीकरण के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। मिशन निदेशक ग्राम्य विकास उ.प्र. से आये हुए परियोजना प्रबन्धक सूक्ष्म वित्त शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा समूहों एवं ग्राम संगठनों में प्रदान की जाने वाली धनराशि आरएफ, सीआईएफ, बीआरएफ एवं लाइबलीहूड फण्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विकास खण्डों से आये हुए स्वयं सहायता समूहों व ग्राम संगठनों के सदस्य सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






