नानपारा‚ बहराइच (एस0एन0बी0) – न्याय पंचायत बलहा की सकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत भटेहटा के प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल के प्रागंण में एन0पी0आर0सी0 हाजी मुस्तफा की देख रेख में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम थे कार्यक्रम का संचायलन जूनियर संघ के महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने किया कार्य की शुरूआत ग्राम प्रधान के दीप प्रज्जवलन से हुई इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने सरस्वती वन्दना से लोगों का मन मोह लिया, क्रीड़ा में 2 दर्जन स्कलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया, अध्यापक जाबिर अली, मयंकर सिंह अमित पाण्डेय, शिल्यी गौतम, आबिदा, इरम फात्मा, हाजी अब्दुल मुत्तालिब, रूचि, पीर अली और राहुल पाण्डेय ने अलग-अलग खेलों को सम्पन्न् कराया बालक वर्ग की 50 मी0 की दौड़ में नानपारा के अज़ान प्रथम और अग्नूपुरवा के सैफ दूसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में भटेहटा की आशिया प्रथम और नानपारा की महक दूसरे स्थान पर रही। हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रा0वि0 भग्गापुरवा शाहिद खां प्रथम भटेहटा के सूरज कुमार द्वितीय पर बालिका वर्ग भज्जापुरवा की रीना प्रथम और बन्जारन टाडा की इशरत द्वितीय स्थान पर भी सुलेख प्रतियोगिता अंग्रेजी में बालक वर्ग में भग्गापुरवा के शाहिद खान प्रथम मेहरबान नगर के दर्रा द्वितीय स्थान पर भी बालिका वर्ग में भटेहटा की सोनी प्रथम तथा गुलालपुरवा की सबीना बेगम द्वितीय स्थान पर थी। इसके अतिरिक्त 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़, उची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी, खो-खो, समूह गान, एकांकी नाटक में प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल का दबदबा रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






