सपा, कांग्रेस व बसपा के कई जिलों के नेता मंगलवार को समाजवादी सेकुलर मोर्चा में शामिल हो गए। इस मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मौजूद रहे और नेताओं का स्वागत किया। लखनऊ के गन्ना संस्थान में आयोजित समारोह में शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सेकुलर मोर्चा का झंडा थामने वालों में सपा के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी संभालने वाले अजय त्रिपाठी और विनीत शुक्ला उर्फ वीमू शुक्ला समेत लखनऊ, गोंडा, बहराइच, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अमेठी, रायबरेली समेत कई जिलों के नेता शामिल हैं। अजय त्रिपाठी 2012 में मेयर पद का निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। आपको बता दें कि शिवपाल ने प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी शिवपाल का समर्थन किया है। शिवपाल ने अब पीछे न हटने की बात कही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






