बहराइच 22 अक्टूबर। ‘‘राष्ट्रीय वयोश्री’’ एवं ‘एडिप’ योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को उनकी आवश्यकतानुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, बैशाखी, कृत्रिम पैर, श्रवण यंत्र, ब्लाइंड स्टिक (अंध छडी), व्हील चेयर, चस्मा, बत्तीसी आदि उपकरण दिये जाने के उद्देश्य से तहसीलवार 23 से 28 अक्टूबर 2018 तक पूर्वान्ह 10ः00 बजे से परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम ने बताया कि दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को उनकी शारीरिक अक्षमता को दूर करना ‘‘राष्ट्रीय वयोश्री’’ एवं ‘एडिप’ योजना का मुख्य उद्देश्य है। उन्हांेने बताया कि 23 अक्टूबर को तहसील परिसर कैसरगंज, 24 अक्टूबर को महसी, 25 अक्टूबर को पयागपुर, 26 अक्टूबर को सदर, 27 अक्टूबर को नानपारा तथा 28 अक्टूबर 2018 को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत वृद्धजनों को 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दस्तावेज बीपीएल राशन कार्ड अथवा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन अथवा राज्य की वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति पत्र की छायाप्रति अथवा जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त आर्थिक स्थिति प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन/बीपीएल कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति लाना होगा। उन्होंने बताया कि एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एडिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या अधिक हो, आय प्रमाण-पत्र प्रतिमाह रू. 15000 या उससे कम हो तथा आवासीय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन/बीपीएल कार्ड, ड्राइविंग लाइसेस दस्तावेज आवश्यक हैं। उन्हांेने जनपद के समस्त वृद्धजनों व दिव्यांगजनों से अपील की है कि परीक्षण शिविर में आकर योजना लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






