Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 3:17:43 PM

वीडियो देखें

अयोध्या में भगवान राम का नहीं, बल्कि महात्मा बुद्ध का मंदिर बनना चाहिए :सावित्री बाई फुले

अयोध्या में भगवान राम का नहीं, बल्कि महात्मा बुद्ध का मंदिर बनना चाहिए :सावित्री बाई फुले

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बहराइच से बीजेपी की सांसद सावित्री बाई फुले ने एक और विवादित बयान देकर सियासी हड़कंप मचाया है. सावित्री बाई फुले ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम के बजाय गौतम बुद्ध का मंदिर बनना चाहिए. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को भी अयोध्या में महात्मा बुद्ध का मंदिर बनाए जाने का ही आदेश देना चाहिए, क्योंकि वहां हुई खुदाई के दौरान बुद्ध की प्रतिमा मिली थी.फायरब्रांड सांसद सावित्री बाई फुले ने योगी सरकार द्वारा संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने के फैसले पर भी सवाल उठाते हुए इसे ग़लत करार दिया है. उनका साफ़ आरोप है कि आम जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा पाने में नाकाम सरकार मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने की सियासत कर रही है और इससे किसी को कुछ हासिल होने वाला नहीं है.इलाहाबाद में पूनम संत महिला व विकास समिति द्वारा संविधान में बहुजन व अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकार और उनकी भूमिका विषय पर हुए सेमिनार में शामिल होने आई सांसद सावित्री बाई फुले ने मीडिया से की गई बातचीत में कहा कि देश में जब भी चुनाव नजदीक आता है, कुछ लोग मंदिर मस्जिद का राग अलापकर अपनी सियासी रोटियां सेंकना शुरू कर देते हैं.कई राज्यों में विधानसभा और केंद्र में लोकसभा के चुनाव सर पर होने की वजह से फिर से मंदिर राग अलापा जाना शुरू हो गया है. उनके मुताबिक़ मंदिर मस्जिद से किसी का पेट नहीं भरता है, इसलिए लोगों के सम्मान-अधिकार और रोजगार के साथ उन्हें मिलनी वाली मूलभूत ज़रूरतों के बारे में बात होनी चाहिए. सावित्री बाई ने दावा किया कि जनता से जुड़े सवालों को लेकर वह सोलह दिसम्बर से लखनऊ से एक बड़े अभियान की शुरुआत करेंगी.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *