उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से लखनऊ लाया गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद स्वर्गीय तिवारी का पार्थिव शरीर विधान भवन में दर्शनार्थ रखा जाएगा. जहां विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व गणमान्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.इसके बाद दोपहर ढाई बजे उनके पार्थिव शरीर को एयर एम्बुलेंस के जरिये लखनऊ एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पंतनगर रवाना कर दिया जाएगा. उनकी अन्त्येष्टी रविवार को होगी.साथ ही, यूपी सरकार ने 20 व 21 अक्टूबर को राजकीय शोक की घोषणा की है.बता दें कि 93 वर्ष की उम्र में गुरुवार शाम को उनका निधन हो गया. दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले एक साल से उनकी तबीयत काफी नाजुक थी और पिछले कुछ महीनों से तो तिवारी अस्पताल में ही भर्ती थे. उन्हें 26 अक्टूबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. वह बुखार और निमोनिया से जूझ रहे थे. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने गुरुवार शाम 2.50 बजे अंतिम सांस ली.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






