इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सेक्युलर मोर्चा कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान सपा अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को भाजपा की बी पार्टी बताने पर शिवपाल ने कहा कि वह खिसियाहट में बौखलाए हुए हैं. उनका तो जनाधार खिसक रहा है, सभी वर्ग के लोग हमारे साथ है. उन्होंने कहा नेता जी मुलायम सिंह यादव को पहले कोई नहीं पूछ रहा था. अब तो उन्हें सम्मान मिलने लगा है.इस दौरान शिवपाल यादव ने अमर सिंह और आजम खान पर टिप्पणी करने से मना किया. उन्होंने कहा कि वह लोग स्वतंत्र है, हमारी सीधी लड़ाई तो भाजपा से है. भाजपा से बड़ी-बड़ी मदद मिलने पर शिवपाल ने कहा कि कहा कि अभी तक भाजपा ने कोई मदद नहीं की है. प्रदेश में तो सिर्फ सेक्युलर मोर्चा ही भाजपा से लड़ रहा है इसलिए हम पर इस तरह का आरोप लग रहा है
भविष्य में महागठबंधन में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास ऑफर आता है तो इस पर हम जरूर विचार करेंगे. दशहरा के दिन आज पार्टी के ऑफिस का उद्घाटन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के दिन आज कार्यालय के शुभारंभ किया है. हम सभी साथियों को बुराई से लड़ना है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






