यूपी पुलिस के अपराध पर नियंत्रण के तमाम दावे खोखले नजर आ रहे हैं। गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में गोली मारकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के भाला गांव निवासी वंश बहादुर (56) बीती रात अपने घर के दरवाजे पर सोए थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और वारदात की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया की हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






