बहराइच–मोतीपुर के झाला ग्राम में एक ग्रामीण के गन्ने के खेत मे विशालकाय अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन रेंज कार्यालय को दी। जानकारी मिलने पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को काबू कर जंगलमे छोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मोतीपुर इलाके में स्थित झाला ग्राम के रहने वाले एक ग्रामीण के गन्ने के खेत से होकर गुजर रहे ग्रामीणों ने खेत मे एक विशालकाय अजगर को देखा। उन्होंने ग्राम के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते खेत पर सैकड़ों की तादात में लोग एकत्र हो गये। इसी बीच लोगों ने इलाके के वन रेंज कार्यालय को अजगर होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंच गये। खेत मे डेरा जमाये बैठे अजगर को वनकर्मियों ने काबू कर उसे जंगल मे छोड़ दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






