यूपी के औरैया जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे रेलवे पुल के समीप खड़े सवारियों से भरी अॉटो में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। यह घटना औरैया जिले में रेलवे पुल के पास की है। यहां सड़क किनारे सवारियों से भरा अॉटो खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अॉटो में टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में अॉटो बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में अॉटो में बैठे सर्वेश पुत्र सोनेलाल, गिरेंद्र बाबू पुत्र रघुनाथ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अॉटो चालक सरोवर सिंह निवासी औरैया गंभीर रूप से घायल हैं। अॉटों चालक ने बताया कि सभी लोग औरैया से गुड़गांव जा रहे थे। पुल के पास अॉटो को कुछ देर के लिए रोका था तभी एक ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






