बहराइच 16 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय व उप जिलाधिकारी नानपारा ने अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, इलाहाबाद बैंक, कृषि, समाज कल्याण, बाल विकास, पशुपालन व विकास इत्यादि विभागों की ओर से कैम्प आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा आवेदन-पत्र भी भरवाये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम ईंटहा निवासी हरीराम ने रक्बा दुरूस्त कराये जाने, सेमरिया के सियाराम ने सफाईकर्मी द्वारा कार्य न किये जाने, गेंदपुर के दिलशाद ने अन्त्योदय राशन कार्ड दिलाये जाने, नरायनपुरकलाॅ के शम्भू ने खाद्यान्न दिलाये जाने, करौदा के असलम खाॅ ने खसरा दिलाने, मोहरबा के रहमान अली ने घूर को हटवाये जाने, सिलेटनगंज के जगदम्बा प्रसाद ने आशा की नियुक्ति में मानको को पूरा कराये जाने, पतरहिया के रमाकान्त ने विद्युतीकरण, रघुनाथपुर के असलम ने सम्पर्क मार्ग निर्माण व मोहरबा के जोखू लाल ने सम्पर्क से अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह, अपर उप जिलाधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 180 में से 25, महसी में प्राप्त 135 में से 13, पयागपुर में प्राप्त 98 में से 14, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 41 में से 06, कैसरगंज में प्राप्त 103 में से 07 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 30 में से 02 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील नानपारा से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, महसी के कंचन राम, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के पंकज कुमार, तहसील सदर बहराइच के ज़ुबेर बेग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






