बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायनों के लाइसेन्स की आॅफ लाइन व्यवस्था समाप्त
6 years ago | 137 views
खबर रिपोर्ट करें
बहराइच 16 अक्टूबर। जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट ने बताया कि शासन द्वारा बीज, उर्वरक तथा कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री हेतु लाईसेन्स जारी किये जाने की आफलाइन व्यवस्था को समाप्त कर आनलाइन लाईसेन्स सिस्टम को लागू कर दिया गया है।