उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी से शिवपाल यादव के जाने के बाद अब आजम खान के भी जाने की चर्चा जोरों पर है. सोशल मीडिया पर इन चर्चाओं को बढ़ाने के लिए पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया की इन पोस्ट को देखकर समाजवादियों में खलबली मच गई है.मेरठ में समाजवादी कार्यकर्ता ट्विटर पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से पोस्ट वायरल करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है. सपाइयों की मानें तो सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से पार्टी को बदनाम किया जा रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के जवाब में सपा कार्यकर्ताओं ने आजम खान के पार्टी से अलग होने के कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि शिवपाल बीजेपी के इशारे पर राजनीति कर रहे हैं. साथ ही आजम खान को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. पोस्ट वायरल करने वाले से तथ्यों की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है.समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि पार्टी को बदनाम करने और आजम खान की छवि ख़राब करने के लिए सोशल मीडिया पर यह साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






