बहराइच 15 अक्टूबर। विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कठौतिया में बच्चों से कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जाॅच करने के निर्देश दिये थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जाॅच आख्या में उक्त समाचार निराधार पाया गया है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने 11 अक्टूबर 2018 को खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा के साथ सम्बन्धित विद्यालय का भ्रमण कर समाचार के साथ में प्रकाशित चित्र में नज़र आ रहे बच्चों से ग्राम प्रधान व अन्य 25-30 ग्रामवासियों की उपस्थिति में बयान दर्ज किया। बच्चों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति विद्यालय खुलने से पूर्व लगभग प्रातः 08ः30 बजे ईंट लेकर फोटो खिचवाने को कहा और फोटो खींचने के बाद वह व्यक्ति वहाॅ से चला गया। अपने बयान में बच्चों द्वारा विद्यालय में ईंट या काम करने से इन्कार किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि उक्त के सम्बन्ध में विद्यालय के आस-पास रहने वाले ग्रामवासियों से भी वार्ता की गयी। जिनमें से एक कृपाराम द्वारा बयान दिया गया है कि मैं चैकी पर घर के सामने बैठा हुआ था और साकेत पाण्डेय आये स्कूल के सामने गाड़ी खड़ी किये और बच्चों से बातचीत की और उसके बाद बच्चों से ईंट उठवाया और फोटो खिंचवाये और चले गये। इसी सम्बन्ध में ग्राम प्रधान द्वारा भी अपने लिखित बयान में अवगत कराया है कि 3-4 दिन पहले साकेत पाण्डेय मेरे पास आये थे और अनुचित माॅग की और माॅग पूरी न करने पर फसाने की धमकी दी। बीएसए ने बताया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में काम करने वाले मज़दूरों, मिस्त्री एवं अन्य बच्चों से अलग-अलग वार्ता करने पर बच्चों द्वारा विद्यालय में किसी प्रकार का कार्य कराये जाने से इंकार किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






