(रिपोर्ट डी0पी0श्रीवास्तव)
बहराइच। नगरपालिका से चंद क़दमों की दूरी पर स्थित रेडक्रास सोसाएटी की करोड़ों रुपयों की भूमि व भवन में तैनात चिकित्सक, वार्ड बॉय व स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन निर्गत के नाम पर जहाँ नपाप प्रशाशन द्वारा वर्षों से किये जा रहे खेल में सरकार को लाखों का चूना लगाने की बात लोगों द्वारा बताई जा रही है। वहीँ दूसरी ओर भवन में कई वर्षों से ताला बंद होने के साथ साथ भूमि पर अवैध अतिक्रमण का बोल बाला है। दर्जनों ठेकेदार तथा सरकारी विभागों में कार्य करने वाले लोग अतिक्रमण करने के साथ साथ बाकायदा आवास भी बनाये हुवे हैं। जबकि सूत्रों की माने तो ऐसे लोगों के शहर में भी आलीशान मकान देखे जा सकते हैं। रेडक्रास सोसाएटी के नाम पर विभिन्न मदों द्वारा काफी रुपया भी फर्जी तरीके से उपयोग किया जाना बताया जा रहा है। मालूम हो की रेडक्रास सोसाएटी का अध्यछ जिलाधिकारी होता है तथा इसके अंतर्गत संचालित अस्पताल इत्यादि सेवाएं नपाप द्वारा देखी जाती हैं। इसके बाद भी करोड़ों रुपयों की संपत्ति पर लोग अवैध कब्जा जमाये बैठे हैं। सोसाएटी के अध्यछ द्वारा भी उक्त भवन, भूमि व वहां से संचालित सेवाओं पर ध्यान न देने के कारण सब कुछ बंदरबांट होने की बातें बताई जाने के साथ साथ सरकारी भूमि को कब्जाने का फुल प्रूफ प्लान तैयार करने की भी बातें बताई जा रही है। जिससे राजस्व का भारी नुकसान होने के साथ साथ धरातल पर भी आम जनता को इसका कोई लाभ मिलता नहीं दिखाई दे रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






